• November 20, 2025 6:13 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – ‘भारत बंद’ को ले सरकार की देशव्यापी एडवाइजरी, सुरक्षा बढ़ाने का आदेश…

ByReporter Pranay Raj

Dec 7, 2020

नेशनल डेस्क 7903735887 

किसान संगठनों ने मंगलवार को भारत बंद का आह्वान किया है। बंद के दौरान शांति-व्यवस्था कायम रहे। इसके लिए केंद्र सरकार ने देशव्यापी एडवाइजरी जारी की है। अधिकारियों ने बताया कि सरकार ने अपने दिशा-निर्देश में कहा है कि मंगलवार को ‘भारत बंद’ के दौरान सुरक्षा कड़ी करते हुए सभी जगह शांति सुनिश्चित की जाए।
गाइडलाइन का हो पालन
केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी देशव्यापी निर्देश में कहा गया कि राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासकों को सुनिश्चित करना चाहिए कि कोरोना से बचाव को लेकर जो गाइडलाइन पहले जारी की गई है उसका पालन किया जाए। साथ ही प्रदर्शन के दौरान शारीरिक दूरी बरकरार रहे। राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को ‘भारत बंद’ के मद्देनजर शांति बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।
एहतियान तैयारी कर लें
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि राज्‍यों से कहा गया है कि ‘भारत बंद’ के दौरान शांति भंग नहीं हो इसको लेकर पहले से ही एहतियाती कदम उठाए जाएं। साथ ही कड़ी चौकसी रखी जाए ताकि कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं हो। मालूम हो कि मंगलवार को किसान संगठनों ने ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है। किसान संसद के मॉनसून सत्र में लाए गए तीन नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं।
आंदोलन का विपक्ष का साथ
किसानों की ओर से बुलाए गए ‘भारत बंद’ का कांग्रेस, राकांपा, द्रमुक, सपा, टीआरएस और वामपंथी दलों जैसी बड़ी पार्टियों ने समर्थन किया है। हजारों की संख्‍या में किसान दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों में प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार किसान नेताओं के साथ पांच दौर की बातचीत कर चुकी है लेकिन आंदोलन खत्‍म नहीं हो पाया है। किसान संगठनों के नेता तीनों कृषि कानून को रद करने मांग पर अड़े हुए हैं।