• November 20, 2025 6:11 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – शेखाना खुर्द निवासी पिता-पुत्र की मौत, जानें घटना …

ByReporter Pranay Raj

Dec 6, 2020

राज की रिपोर्ट- 7903735887 

सारे थाना क्षेत्र के चकदीन गांव के समीप रविवार को ट्रैक्टर से कुचलकर बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। मृतक बिहारशरीफ के शेखाना खुर्द निवासी पीडीएस डीलर मो. खुर्शीद आलम उर्फ फेकू और उनके 22 वर्षीय पुत्र अल्ताफ राजा हैं। पुलिस शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई। पिता-पुत्र की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मोहल्ले में परिजन की चीत्कार गूंज रही थी।
दोनों पिता-पुत्र सारे के चकदीन गांव बेटी के घर दावत में गए थे। जहां से लौटने के क्रम में ईंट लोड ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे दोनों की मौत हो गई।