• November 20, 2025 5:20 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – इस तरह 7 सालों से वेश बदल पटना में छिपा था हत्यारा शैलेंद्र,पढ़े कैसे चढ़ा हत्थे ….

ByReporter Pranay Raj

Feb 1, 2020

राज की रिपोर्ट ( 9334160742 ) – आखिर वह कहावत सिद्ध हो ही गई कि कानून के हांथ लंबे होते हैं। कोई भी अपराधी अपराध को अंजाम देने के बाद कानून की गिरफ्त से बच नहीं सकता है।गुनहगार देर सवेर कानून की गिरफ्त में आ ही जाता है अपराधी चाहे कितना ही शातिर क्यों न हो। एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है | जहां  पिछले 7  साल से हत्या कर फरार चल आरोपी को नालंदा पुलिस ने बोधगया में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया बदमाश रहुई थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीन नगर गांव निवासी बच्चू पासवान का पुत्र शैलेंद्र पासवान है। बदमाश ने वर्ष 2013 में अम्बेर मोड़ पर अपने पड़ोसी सिकंदर पासवान की गोली मारकर हत्या की थी। जिसकी एफआईआर नगर थाना में दर्ज हुई। घटना के बाद बदमाश परिवार समेत गांव छोड़कर फरार हो गया। दूसरे शहरों में वह वेश बदलकर रह रहा था। बदमाश की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी ने बंगाल, झारखंड समेत अन्य राज्यों में ताबतोड़ छापेमारी की। पसीना बहाने के बाद भी आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था। गुप्त सूचना के बाद टीम ने बदमाश को बोधगया से गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई सदर डीएसपी इमरान परवेज के नेतृत्व में हुई। टीम में नगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, डीआईयू प्रभारी मुश्ताक अहमद, दारोगा रितूराज समेत अन्य सुरक्षा बल शामिल थे। डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि बदमाश वेश बदल कर पटना में रह रहा था। इस कारण पुलिस पकड़ से बचा था। पुलिस के पास बदमाश का हुलिया आ गया था। जिसके आधार पर उसे पकड़ लिया गया।