• November 20, 2025 6:04 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – दारोगा की मौत से नालंदा पुलिस में शोक, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Nov 30, 2020

राज की रिपोर्ट – 7903735887 

पुलिस केंद्र में तैनात दारोगा की सोमवार को मौत हो गई। जिससे पुलिस महकमा में शोक की लहर दौड़ गई। एसपी, डीएसपी समेत अन्य पदाधिकारियोें ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। मृतक बक्सर निवासी तेज नारायण राय हैं। बाथरूम में गिरने के बाद उनकी जान गई। ब्रेन हेमरेज से मौत का अंदेशा जताया जा रहा है। पदाधिकारी कुछ महीनों से पुलिस केंद्र में तैनात थे। सुबह में वह शौचकरने के लिए बाथरूम गए। जहां वह गिरकर अचेत हो गए। घटना की सूचना मिलने पर सहकर्मी दारोगा को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाएं। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष जयगोविंद सिंह यादव ने बताया कि घटना से महकमा को सदमा लगा है। अंदेशा है कि ब्रेन हेमरेज से पदाधिकारी की जान गई। श्री राय पूर्व में नगरनौसा थाना में कार्यरत थे। जहां थाने में एक ग्रामीण की मौत के मामले में उन्हें सस्पेंड किया गया था। इसके बाद वह अन्य थानों में तैनात किए गए। दुख की घड़ी में एसोसिएशन पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है।