• November 20, 2025 6:01 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – पुलिस बेखबर, एक ही रात 3 फ्लैट में लाखों की चोरी ….

ByReporter Pranay Raj

Nov 21, 2020

राज की रिपोर्ट – 7903735887 

एकंगरसराय थाना क्षेत्र के जहानाबाद रोड स्थित राजीव नगर मोहल्ले में शुक्रवार की रात चोरों ने एक ही घर के तीन फ्लैट का ताला तोड़ दिया। चोरों ने मकान मालिक व दो किरायेदारों के कमरों से करीब 12 लाख की सम्पत्ति चुरा ली।

पीड़ित ने बताया कि वेलोग 10 नवंबर को अपने घर चले गये थे। 16 को मकान मालिक व 17 को दूसरे किराये रतनसेन चौधरी भी मेनगेट में ताला लगाकर अपने घर चले गये थे। शनिवार की सुबह पड़ोसियों ने टूटा ताला देखकर उन्हें सूचना दी। यहां पहुंचे तो देखा कि मेनगेट के साथ तीनों फ्लैट का ताला भी टूटा हुआ है। 2 लाख रुपये नगद व करीब 10 लाख रुपये के जेवर व अन्य सामान गायब थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। थानाध्यक्ष विवेक राज ने बताया कि किरायेदार हिलसा थाना क्षेत्र के भट्ट बिगहा गांव निवासी विजय कुमार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। मामले की जांच की जा रही है।