• November 20, 2025 5:57 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – मानियां किराना दुकान में छठ पर भीड़, जानें कारण…

ByReporter Pranay Raj

Nov 17, 2020

राज की रिपोर्ट – 7903735887 

आस्था के महान पर्व छठ को लेकर बाजार सज गया है। बाजारों में पूजा से संबंधित सामान उपलब्ध है। नईसराय मोड़ स्थित मानियां जेनरल स्टोर में छठ व्रतियों की खासी भीड़ देखी जा रही है।


व्रतियों ने बताया कि दुकान में छठ से संबंधित सभी सामान उचित मूल्य पर मिल रहा है। खरीदारी के लिए दूसरा दुकान जाना नहीं पड़ता। यहां पवित्रता का ध्यान रखा जा रहा है। दुकानदार और कर्मी नहा-धोकर सामान बेचते हैं।

दुकानदार मनोज कुमार ने बताया कि छठ पवित्रता का पर्व है। उनकी दुकान में बाजार से कम कीमत पर सभी सामान मिल रहा है। उनका यहां नारियल, मीठा, चावल, दाल, घी, सेंधा नमक, पंचमेवा, अरघौता, समेत अन्य सामान उपलब्ध है।