• November 20, 2025 5:56 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – छठ को ले सरकार का बड़ा फैसला, जानें…

ByReporter Pranay Raj

Nov 15, 2020

7903735887 

छठ पूजा को लेकर बिहार सरकार ने गाइडलाइन जारी किया है। कोरोना संक्रमण की वजह से घरों में ही पूजा करने की सलाह दी गई है। नदियों एवं तालाबों में छठ पूजा करने की सलाह नहीं दी गई है। जिला प्रशासन को आवश्यक फैसला लेने का दिशा निर्देश भी दिया गया है। साथ ही यह भी कहा गया की छोटे तालाबों पर पूजा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो।
बता दें यह मुख्य पर्व भले ही 20 और 21 नवंबर को मनाया जाएगा, लेकिन नहायखाय से इसकी शुरुआत 18 नवंबर से शुरू हो जाएगी। नालंदा में धूमधाम से बड़ी संख्या में नागरिक छठ पूजा करते हैं। हिंदू धर्म में छठ को सबसे ज्यादा पावन पर्व माना जाता है।