• November 20, 2025 5:54 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – रंग बिरंगी रौशनी से जगमग हुआ शहर, धनतेरस पर बाजारों में ….

ByReporter Pranay Raj

Nov 12, 2020

सूरज की रिपोर्ट – 7903735887 

दीपावली को लेकर शहर जगमग हो गया है। सरकारी व निजी भवन रंग बिरंगी रौशनी से छंटा बिखेर रहा है। वहीं, धनतेरस को ले बाजारों में भीड़ रही। सर्राफा बाजार, बर्तन दुकानों में ग्राहकों की भीड़ देखी गई। झाड़ू की बिक्री धनतेरस पर खूब हो रही है।
भरावपर मोड़, पुल चौराहा, खंदक मोड़, करुणा बाग मोड़, अम्बेर मोड़ समेत अन्य इलाकों में पूरे दिन बाजार में रौनक रही। ग्राहक अपने बजट के हिसाब से खरीदारी कर रहे थे। कोरोना से लोग बेफिक्र दिखें। सामाजिक दूरी का बाजारों में पालन नहीं किया जा रहा है।लोग दोपहर बाद बर्तन और झाड़ू की खरीदारी करते नजर आए । सबसे ज्यादा भीड़ बिहारशरीफ के पुलपर स्थित रसोई घर में देखने को मिला । जहां लोगों ने जमकर खरीदारी की । इस मौके पर दुकानदार उज्जैर मल्लिक ने बताया कि कोरोना काल को ध्यान में रखकर सोशल डिस्टेंसिंग के बीच लोग खरीदारी कर रहे हैं ।


थाना भवन जगमग
दीपावली को ले थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने रंग बिरंगी लड़ियों से नगर थाना भवन को जगमग कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी नागरिकों को सौहर्द के माहौल में पर्व मनाना चाहिए। पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए तत्पर है।