• November 20, 2025 5:54 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – अलग-अलग घटना में तीन की मौत, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Nov 8, 2020

क्राइम डेस्क – 7903735887 

बीते 24 घंटे के दौरान जिले के अलग-अलग थाना इलाके में तीन लोगोंे की मौत हो गई। राजगीर-बख्तियारपुर रेल खंड पर रविवार को सिलाव के कड़ाडीह रेलवे क्रॉसिंग के समीप ट्रेन की चपेट में आकर महिला की मौत हो गई। मृतका 60 वर्षीया रामसलेही देवी हैं।
एकंगरसराय थाना क्षेत्र के कोल्ड स्टोर के समीप शनिवार की देर शाम अवैध बालू लोड ट्रैक्टर बाइक पर पलट गया। जिससे वाहन से दबकर बाइक सवार बैंककर्मी की मौत हो गई। मृतक इसलामपुर के अतासराय निवासी स्व. कपिल चौधरी का 29 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार चौधरी बंधन बैंक में कार्यरत थे। मौत की खबर पाकर परिजन मौके पर आ गए और मुआवजा की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रावधान के तहत मुआवजा का आश्वासन दे सड़क से जाम हटाया।
गिरियक थाना अंतर्गत बेलदरियापर गांव के समीप रविवार की अल सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान इसलामपुर थाना क्षेत्र के बूढ़ानगर निवासी शिवजी मालाकार के 18 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार के रूप में की गई।