• November 20, 2025 5:53 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – डंपर के टक्कर से बाइक सवार किशोर की मौत, एक जख्मी ….

ByReporter Pranay Raj

Nov 6, 2020

क्राइम डेस्क – 7903735887

चंडी थाना क्षेत्र के सरमेरा-बिहटा मार्ग पर माधोपुर गांव के समीप डंपर के टक्कर से बाइक सवार किशोर की मौत हो गई। जबकि, चालक चचेरा भाई जख्मी हो गया। मृतक दीपनगर थाना क्षेत्र के मघड़ा गांव निवासी सुधीर पासवान का 11 वर्षीय पुत्र ऋतिक कुमार है। जख्मी युवक विरेश का इलाज निजी क्लीनिक में कराया गया।

जख्मी युवक ने बताया कि वह छोटे भाई के साथ मखदुमपुर से टमाटर की गाछी लेकर बाइक से गांव लौट रहा था। उसी दाैरान माधोपुर के समीप पीछे से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दिया। जिससे दोनों सवार सड़क पर गिर गए। इसके बाद चालक, ब्रेक लगाने के बजाय किशोर को डंपर से कुचलते हुए फरार हो गया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष रितूराज ने चौकीदार के साथ मिलकर शव के टुकड़ों को जमा कर, पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।