• November 20, 2025 5:52 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – उद्भेदन मशहूर थानेदार का एक्शन, तीन शातिराें को दबोचा…

ByReporter Pranay Raj

Nov 6, 2020

क्राइम डेस्क – 7903735887 

उद्भेदन एक्सपर्ट नाम से मशहूर दीपनगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मुश्ताक अहमद ने शुक्रवार को इलाके से तीन शातिरों को दबोच लिया। गिरफ्तार लोगों में दो मोबाइल झपट्‌टामार और एक गोली मारने का आरोपी है। झपट्‌टामारों की गिरफ्तारी नागरिकों के सहयोग से हुई।
थानाध्यक्ष बताया कि हाईवे पर मोबाइल झपटने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ा गया है। बदमाशों की पहचान बिहार थाना क्षेत्र के नयाटोला-टिल्लापर निवासी सज्जाद खान के पुत्र मिस्टर खान और अलीनगर निवासी डोमन रविदास के पुत्र धीरज कुमार उर्फ जीरो के रूप में की गयी है। उन्हें चोरी की मोबाइल के साथ पकड़ा गया है। बदमाशों ने पूछताछ में खुलासा किया कि दर्जनों झपट्‌टामारी की घटना को वे लोग अंजाम दे चुके हैं।
दोस्त को मारी थी गोली
इसी तरह इंसान डॉन के नाम से मशहूर मंडाक्ष गांव निवासी उमेश यादव के पुत्र रौशन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। वह अपने दोस्त नीतीश कुमार को गोली मारने का आरोपित है। आपसी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया था। इंसान डॉन पूर्व में भी जेल की हवा खा चुका है।