• November 20, 2025 5:52 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – स्कैनर के साथ एटीएम फ्रॉड गिरफ्तार…

ByReporter Pranay Raj

Nov 6, 2020

क्राइम डेस्क – 7903735887 

लहेरी थाना पुलिस ने शुक्रवार को कमरूद्दीनगंज स्थित यूको बैंक के एटीएम सेंटर से स्कैनर के साथ एटीएम प्रॉड को गिरफ्तार कर लिया। बैंक ग्राहक की सक्रियता से बदमाश की गिरफ्तारी हुई। पकड़ा गया बदमाश गया जिला के अतरी थाना क्षेत्र के भत्तू बिगहा निवासी उदय कुमार का पुत्र नीतीश कुमार है। उसके पास से 4 एटीएम कार्ड, 2 मोबाइल, एक स्कैनर मशीन बरामद हुआ।
पटना जिला के बाढ़ थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी चंद्रशेखर कुमार के बयान पर केस दर्ज कर पुलिस ने बदमाश को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया।
चंद्रशेखर कुमार ने वर्तमान में वह नालंदा कॉलनी में रहते हैं। दोपहर में वह यूको बैंक के एटीएम सेंटर से रुपया निकासी करने गए। जहां युवक आकर ऑपरेट में मदद का झांसा दे, उनसे एटीएम ले, उसका स्कैन कर लिया। वह भांप गए कि फ्रॉड ने उनका एटीएम कार्ड स्कैन किया है। इसके बाद वह बदमाश को पकड़कर शोर मचाने लगे। जिसके बाद गश्ती पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष बिरेंद्र यादव ने बताया कि बदमाश को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।