• November 20, 2025 5:51 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – दिव्यांग समेत दो की गई जान, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Nov 5, 2020

क्राइम डेस्क – 7903735887 

जिले के अलग-अलग थाना इलाके में गुरुवार को हुई घटना में दिव्यांग समेत दो लोगों की जान चली गई। एकंगरसराय थाना क्षेत्र के धुरगांव में गुरुवार को शौच गए दिव्यांग युवक की तालाब में डूबकर मौत हो गई। मृतक रामजी रविदास का 25 वर्षीय पुत्र दुखहरण रविदास है।
इसी तरह अस्थावां थाना क्षेत्र के तरवनी गांव के समीप गुरुवार को दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक अधेड़ की मौत हो गई। जबकि, मृतक के भाई समेत तीन लोग घटना में जख्मी हुए। मृतक की पहचान नेपूरा गांव निवासी रामचंद्र प्रसाद के 41 वर्षीय पुत्र देश दीपक के रूप में की गई। अधेड़ की मौत इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान रास्ते में हुई। मौत के बाद परिवार की चीत्कार गांव में गूंजने लगी।