क्राइम डेस्क – 7903735887
गोरख धंधा करने वाले सक्रिय बदमाश जिले में धड़ल्ले से मल्टीनेशनल कंपनियों के उत्पादों का नकली प्रोडक्ट बनाकर बाजार में उसकी बिक्री कर रहे हैं। इसका खुलासा हिलसा थाना पुलिस ने किया। कंपनी की सूचना पर पुलिस ने कौशिक नगर में छापेमारी कर भारी मात्रा में डाबर के नकली उत्पाद के साथ दुकानदार मुन्ना टुन्ना कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उत्पादों की सप्लाई हिलसा के अलावा आस-पास के शहरों में दुकानदार कर रहा था। मौके से मौके से 700 पीस नकली गुलाब जल, 500 पीस आंवला तेल, भारी मात्रा में खाली डब्बा व व रैपर बरामद हुआ। थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने बताया कि दुकानदार पर केस दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी है।
