• November 20, 2025 5:22 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा- धर्मवीर टीचिंग सेंटर : श्रद्धा से पूजी गयीं विद्या की जननी मां शारदे….

ByReporter Pranay Raj

Jan 30, 2020

राज की रिपोर्ट ( 9334160742 ) –विद्या की जननी मां सरस्वती की पूजा गुरुवार को श्रद्धा के साथ की गयी। हर कोई हंसवाहिनी की भक्ति में डूबे रहे। बिहारशरीफ के भैंसासुर मोहल्ला के देवी मंदिर गली में स्थित धर्मवीर टीचिंग सेंटर में पूजा को लेकर विशेष प्रबंध किये गये थे। वसंत पंचमी के मौके पर शुभ मुहूर्त में मां की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना की गयी। दिनभर मां शारदे की जय जयकार से सेंटर परिसर गूंजता रहा। संचालक धर्मवीर कुमार ने कहा कि मां सरस्वती ज्ञान की देवी है। विद्या, ज्ञान व विज्ञान मां सरस्वती की कृपा से ही संभवन है। संपूर्ण देवी देवता के लिए हंसवाहिणी अनोखी देवी हैं। जिनपर इनकी कृपा बनी रहती है, उनपर कोई विपत्ति नहीं आती। सफलता और असफलता सब इन्हीं की देन है। उन्होंने कहा कि टीचिंग सेंटर के छात्र-छात्राओं में पूजा को लेकर खासा उत्साह दिखा। शुक्रवार को गाजे-बाजे के साथ मां की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा।