• November 20, 2025 5:38 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – पुण्यतिथि के मौके पर गरीबों के बीच राशन और पौधे का किया गया वितरण…..

ByReporter Pranay Raj

Jun 18, 2020

सूरज की रिपोर्ट – 7079013889 

समाजसेवी स्वर्गीय प्रहलाद जी स्वर्णकार की दूसरी पुण्यतिथि के मौके पर बिहार शरीफ प्रखंड के राणाबीघा स्थित कोसुक महादलित बस्ती में रह रहे महादलित परिवारों के बीच आम के पौधे और सूखा राशन का वितरण किया गया।बक्सर जिले के डुमराँवा के रहने वाले स्वर्गीय प्रहलाद जी स्वर्णकार की आज दूसरी पुण्यतिथि है। इस मौके पर उनके पुत्र हरेंद्र प्रसाद वर्मा जो कि नूरसराय प्रखंड में आपूर्ति पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने अपने पिता की दूसरी पुण्यतिथि के मौके पर महादलित बस्ती में जाकर पौधे और सूखा राशन का वितरण किया। हरेंद्र प्रसाद वर्मा ने कहा कि उनके पिता की इच्छा थी की उनका बेटा सरकारी नौकरी करते हुए जनता की सेवा करे। अपने पद पर कार्य करते हुए जनता की हरसंभव मदद आज प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के रूप में रहकर कर रहे हैं। इस मौके पर महादलित परिवार के टोला सेवक मुन्ना मांझी ने कहा कि महादलित बस्ती में आकर सभी परिवारों के बीच सुखा राशन और पौधा बांटा गया है। इसके लिए मैं और हमारा पूरा महादलित परिवार हरेंद्र प्रसाद वर्मा के प्रति आभार व्यक्त करता है। भगवान उनके पिता समाजसेवी स्वर्गीय प्रहलाद जी स्वर्णकार की आत्मा को शांति दे।इस मौके पर समाजसेवी तरुण कुमार,जितेन्द्र प्रसाद उर्फ बड़ा बाबू आदि लोग मौजूद थे ।