• November 20, 2025 6:42 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालदा – दूध का टैंकर पलटा, लूटने के लिए लोगों में मची होड़ , जाने मामला…..

ByReporter Pranay Raj

Jun 2, 2020

क्राइम रिपोर्टर – 7079013889 

दूध का टैंकर पलट गया |  हादसे के बाद टैंकर का ड्राइवर उसमें ही फसा रहा | वे लोगों से मदद मांगते रहे, लेकिन दूध लूटने के आगे ड्राइवर की किसी ने मदद नहीं की |  यह घटना नालंदा जिले के भागनबिगहा ओपी के हनुमान मंदिर के समीप एनएच 20 की है. हादसे में चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. टैंकलोरी पलटते ही दूध सड़क पर बहने लगा. सड़क पर दूध बहने से ग्रामीणों में, उसे लूटने की आपाधापी मच गई। लोग तसला-बाल्टी, डब्बा लेकर दूध लेने के लिए ठेलमठेली करने लगे। कुछ ग्रामीणों ने वाहन में फंसे जख्मी चालक और खलासी को शीशा तोड़ कर निकाला। जख्मी का इलाज अस्पताल में कराया गया। सड़क पर वाहन पलटने से यातायात मामूली रूप से प्रभावित हुआ। करीब तीन घंटे तक एक साइड से गाड़ियां रेगकर गुजर रही थी। इसके बाद पुलिस ने वाहन को हटवाया। तब आवागमन सुचारु हो सका।इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी उल्लंघन हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि लोग पानी के बर्तन को खाली कर उसमें दूध भर रहे थे।