• November 20, 2025 5:38 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज़ नालन्दा -गरीबों का चूल्हा ठंडा देख पसीजा मुखिया का दिल, किया…

ByReporter Pranay Raj

May 17, 2020

ग्रामीण रिपोर्टर (8240320825) एकंगरसराय प्रखंड के नारायणपुर पंचायत के मुखिया द्वारा लॉक डाउन फर्स्ट में गांव में मास्क और साबुन का वितरण किया गया। मुखिया रामकृष्ण प्रसाद ने कहा कि पंचायत में रह रहे 20 जरूरतमंदों को अपनी ओर से आर्थिक मदद कर कोरोना महामारी के काल में उनके जीविकोपार्जन के लिए सहयोग किया है। मध्य विद्यालय नारायणपुर में प्रवासी मजदूरों के लिए 10 बेड का क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है और जरूरत पड़ने पर जगह चिन्हित कर ली गई है दूसरी जगह भी क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया जाएगा ताकि पंचायत के प्रवासी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन किया जा सके और पूरे पंचायत को संक्रमण से बचाया जा सके इतना ही नहीं केंद्र और राज्य सरकार के आदेश के बाद मनरेगा के कार्य भी पंचायत में शुरू हो गया है जिसमें मनरेगा कर्मियों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है मुखिया रामकृष्ण प्रसाद ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि लॉक डॉन का पालन करें व अपने घरों में रहें अनावश्यक घरों से ना निकले सोशल डिस्टेंस का पालन करें तभी हम कोरोना से पार पा सकते हैं।