• November 20, 2025 5:22 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – पिछले 60 वर्षों से बिहारशरीफ के किस मंदिर में जल रहा है अखंड ज्योत और हवन कुंड,पढ़े खबर….

ByReporter Pranay Raj

Jan 28, 2020

राज की रिपोर्ट ( 9334160742 )- बिहारशरीफ के चौखण्डी स्थित अंबिका धाम में 60 वां 1008 चंडी महायज्ञ अनुष्ठान शुरू हो गया । इस मंदिर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि पिछले 60 वर्षों से यहाँ घी का अखंड ज्योति और हवन कुंड जल रहा है ।

मंदिर के पुजारी गोवर्द्धन पांडेय ने बताया कि प्रत्येक वर्ष माघ माह में सात दिवसीय महायज्ञ अनुष्ठान का आयोजन किया जाता है | जिसमें जिले ही नहीं बल्कि विभिन्न प्रदेशों से लोग पूजा अर्चना के लिए आते है |

25 जनवरी से शुरू हुए इस अनुष्ठान में श्रीमद्भागवत का नवाह पाठ, श्री रामचरितमानस का नवाह परायण एवं भगवन्नाम अखण्ड हरिकीर्तन, महापुराण का प्रवचन,नवाह पाठ श्री चण्डी महायज्ञ हेतु मंडप प्रवेश ,एवं संध्या में देवी कुमारी एवं वटुक भैरव पूजन यज्ञ पाठ और 9 फरवरी को पूर्णाहूति, ब्राह्मण भोजन एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा |