• November 20, 2025 6:42 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – आसमानी बिजली का कहर किशोरी समेत 2 की दर्दनाक मौत …..

ByReporter Pranay Raj

May 1, 2020

सिटी रिपोर्टर – 7079013889 

एक बड़ी खबर नालंदा से आ रही है जहां वज्रपात से एक महिला और किशोरी की मौत हो गई । जबकि एक किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गया । घटना रहूई और सरमेरा थाना क्षेत्र में घटी है । बताया जाता है कि रहूई थाना क्षेत्र के उतरनावा बलवापर गांव निवासी मदन यादव का पुत्र और पुत्री आँधी तूफान आने पर गांव के ही बगीचे में गिरा हुआ आम चुनने के लिए गया था इसी दौरान बज्रपात की चपेट में आ गया । जिससे 15 वर्षीय किशोरी पार्वती कुमारी की मौत मौके पर ही हो गई जबकि उसका भाई जेपी यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया । घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया । वहीं दूसरी घटन्स सरमेरा थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में घटी है । जहाँ नंदू प्रसाद की 32 वर्षीय पत्नी दयावती देवी शौच के लिए जा रही थी । इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आ गई जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई । पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्डम करा कर परिजनों को सौंप दी है।