• November 20, 2025 5:48 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – चंडी थानाध्यक्ष बनें ऋतुराज, चंचल कुमार लाइन हाजिर….

ByReporter Pranay Raj

Apr 25, 2020

सिटी रिपोर्टर – 7079013889 

चंडी थानाध्यक्ष चंचल कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है। बिहार थाना में तैनात एसआई ऋतुराज को थाने की कमान मिली है। बिहार थाना में पदस्थापना से पूर्व ऋतुराज काफी दिनों तक हरनौत के थाना प्रभारी भी रह चुके हैं। एसपी निलेश कुमार ने बताया कि कार्य में कोताही बरतने के कारण उन्हें चंडी थाना से हटाकर पुलिस लाइन भेजा गया है। इधर चंडी में चर्चा है कि काफी दिनों से थानाध्यक्ष के खिलाफ शिकायतें मिल रही थी। इसीलिए उन्हें हटाकर ऋतुराज को थाना प्रभारी बनाया गया है।