• November 20, 2025 6:42 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – कोरोना से बचाव के लिए स्नातक अधिकार मंच बांट रहा मास्क-सैनिटाइजर…..

ByReporter Pranay Raj

Apr 25, 2020

सिटी रिपोर्टर – 7079013889 

स्नातक अधिकार मंच पटना नालंदा एवं नवादा के संयोजक सह नालंदा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिलीप कुमार के द्वारा मास्क एवं सैनिटाइजर बांटने का काम निरंतर जारी है। संयोजक ने बताया कि पटना जिला नालंदा जिला एवं नवादा जिला के सभी प्रखंडों में जा जाकर स्नातक अधिकार मंच के कार्यकर्ता गण मास्क सैनिटाइजर एवं साबुन का वितरण गरीबों के बीच कर रहे हैं। 23 मार्च जिस दिन से लॉक डाउन की शुरुआत हुई थी उसी दिन से बाजार से मास्क एवं सैनिटाइजर गायब हो गया था। ऐसी परिस्थिति में स्नातक अधिकार मंच मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था कर उसका वितरण कर रहा है। ताकि नागरिक संक्रमण से बचे रहें।