• November 20, 2025 5:14 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – परिवार ने बेटी का शव खंधा में फेंका, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Nov 17, 2025

राहुल रंजन – 9334160742 

चंडी थाना पुलिस ने सिंदुआरा गांव के खंधा से एक युवती का शव बरामद किया। मृतका की पहचान सुरेश पासवान की 19 वर्षीया पुत्र सोनी कुमारी के रूप में की गई। प्रारंभिक जांच में पुलिस घटना को खुदकुशी बता रही है।

पिता ने बताया कि बेटी तीन मैट्रिक फेल हो जाने के कारण तनाव में थी। सुबह में परिवार के लोग खेत में काम करने निकल गए। इधर, बेटी घर में फांसी लगाकर जान दे दी। डरकर परिवार शव को जलाने ले जा रहे थे। रास्ते में पुलिस वाहन पर नजर पड़ने पर वे लोग शव को खंधा में फेंककर भाग गए।

थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में घटना खुदकुशी प्रतीत हो रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।