राज – 9334160742
बिंद थाना क्षेत्र के मसियाडीह गांव में रविवार को छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की रेडिंग टीम पर शराब धंधेबाजों ने गोलीबारी करते हुए जानलेवा हमला कर दिया। मोर्चा संभालते हुए टीम ने जवाबी फायरिंग कर स्थिति को नियंत्रण में किया। चुलाई शराब जब्त करने के बाद धंधेबाजों ने हमला किया था। धंधेबाजों ने करीब 6 चक्र फायरिंग की थी।
रेडिंग टीम ने 20 लीटर चुलाई शराब जब्त करते हुए कई भटि्ठयों को नष्ट किया। सैकड़ों लीटर छोवा भी बहाया गया। इसके बाद थाना पुलिस, खनन विभाग और विद्युत विभाग भी छापेमारी करने पहुंच गई। खनन विभाग ने मौके से एक अवैध बालू लोड ट्रैक्टर जब्त किया। वहीं, विद्युत विभाग की टीम ने बिजली चोरी पकड़कर जुर्माना लगाया।
उत्पाद थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि विभाग की 10 सदस्यीय टीम गुप्त सूचना पर मसियांडीह गांव में शराब धंधेबाजों पर कार्रवाई करने पहुंची थी। जहां चुलाई शराब जब्त करने पर धंधेबाजों ने हमला कर दिया। बदमाश टीम पर फायरिंग करने लगें। आत्मरक्षार्थ टीम भी जवाबी फायरिंग की। अजीत यादव, संजय यादव, बलराम यादव, सोना देवी और सुरुचि कुमारी को आरोपित कर केस दर्ज कराया गया है।

