राज – 9334160742
सदर अस्पताल में मंगलवार को एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। जिसने सभी को चौका दिया। यहां एक महिला ने बच्ची को जन्म देने के नौ दिन बाद उसे अस्पताल छोड़कर फरार हो गई। इसके बाद नवजात की चाची ने उसे ममता की छांव दिया। बच्ची को चाची ले गई। बेटियां आज हर क्षेत्र में सफलता का परचम लहरा रही हैं। इसके बाद भी कुछ लोगों की दकियानूसी सोच नहीं बदली है। ऐसे लोग आज भी बेटे और बेटियों में अंतर करते हैं।
अस्पताल कर्मियों ने बताया कि नूरसराय के मुजफ्फरपुर गांव निवासी रोहित राज की पत्नी नंदनी कुमारी ने 4 नवंबर को बेटी को जन्म दिया। बेटी के जन्म लेने से वह नाराज थी। परिवार बेटा चाहता था। इसके बाद प्रसूता अपनी नवजात बेटी को अस्पताल में छोड़कर फरार हो गई।
अस्पताल प्रबंधक इमरान ने बताया कि नवजात के परिवार से संपर्क करने पर उसकी चाची अस्पताल पहुंची। कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद नवजात को उसकी चाची के सुपुर्द कर दिया गया।

