• November 20, 2025 12:49 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – दुकानदार की मौत के बाद आक्रोशितों ने किया एनएच जाम…

ByReporter Pranay Raj

Nov 8, 2025

राज – 9334160742 

हरनौत थाना अंतर्गत बीरमपुर गांव के पास शनिवार को एनएच 30ए पर बस की टक्कर से बाइक सवार दुकानदार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग करते हुए एनएच जाम कर दिया। मृतक छतियाना गांव निवासी रामनंदन चौधरी के 26 वर्षीय पुत्र देवन चौधरी हैं। मौके पर पहुंची पुलिस समझा बुझाकर सड़क जाम हटाकर, यातायात सुचारू कराई।

परिवार ने बातया कि देवन गांव में किराना दुकान चलाते थे। दुकान के सामान की खरीदारी करने वह बाइक से हरनौत बाजार जा रहे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार की बस उन्हें कुचल दी। जिससे मौके पर युवक की जान चली गई।

मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया। जिससे मार्ग पर वाहनों की कतारें लग गईं। हंगामा की सूचना पाकर डीएसपी संजय जायसवाल, वेना थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, गोखुलपुर थानाध्यक्ष दलबल के साथ पहुंच गए। अधिकारियों ने समझा बुझाकर जाम हटाया। तब करीब एक घंटे बाद मार्ग पर यातायात सुचारू हुआ। डीएसपी ने बताया कि पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।