राज – 9334160742
बिहार थाना क्षेत्र के सकुनतकला कृष्ण पुरी मोहल्ला के एक 40 वर्षीय गुमशुदा युवक का एक माह बाद भी कोई सुराग नहीं पता चल पाया है । जिससे उसके परिवार में मातम पसरा हुआ है। युवक दामोदर प्रसाद का पुत्र जितेंद्र कुमार अपने घर से 2 अक्टूबर की शाम करीब 6:30 बजे मेला देखने के लिए निकला था।
परिवार वालों ने बताया गया है कि उसका रंग सांवला, बाल काले हैं। उसने मरून रंग की टी-शर्ट और वेदानी रंग का जीन्स पहन रखा है। कभी-कभी उनकी सोचने-समझने की शक्ति कम हो जाती है और वे पैरों में चप्पल पहनने के बावजूद भी नंगे पैर चल सकते हैं, पर अपना घर-पता बता सकते हैं।
परिवार ने सभी लोगों से अपील की है कि अगर किसी भाई-बहन या माता को वे मिलें, तो उन्हें पते पर पहुँचाने या 9934102829 और 9835692909 फोन करने का कष्ट करें। ऐसा करने वाले व्यक्ति को आने-जाने के खर्च और उचित इनाम दिया जाएगा।

