• November 20, 2025 5:15 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बेटी की मौत व पिता-भाई के जख्मी होने पर सड़क जामकर हंगामा…

ByReporter Pranay Raj

Nov 3, 2025

राज – 9334160742 

रहुई थाना क्षेत्र के भंडारी गांव के पास सरमेरा–बिहटा मार्ग पर सोमवार की सुबह ट्रक के टक्कर से बाइक सवार बच्ची की मौत हो गई। जबकि, बच्ची के पिता व भाई दुर्घटना में जख्मी हो गए। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजा व चालक पर कार्रवाई की मांग करते हुए, सड़क जाम कर दिया। मृतका चंदुआरा गांव निवासी नीतीश कुमार की 10 साल की बेटी नित्या कुमारी है। जख्मी पिता और भाई ढोलू कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।
परिवार ने बताया कि नीतीश अपनी बेटी और बेटे को बाइक पर बिठाकर स्कूल पहुंचाने बिहारशरीफ जा रहे थे। उसी दौरान ट्रक, बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे मौके पर बच्ची की मौत हो गई।
मौत से गुस्साए परिजनों ने मुआवजा व कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया। हंगामा की सूचना पाकर पहुंची पुलिस व जनप्रतिनिधियों ने समझा बुझाकर जाम हटाया। तब करी दो घंटे भर बाद मार्ग पर यातायात सुचारू हुआ। ग्रामीणों की मानें तो घना कोहरा के कारण हादसा हुआ। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। अग्रेतर कार्रवाई जारी है।