राहुल – 9334160742
नूरसराय थाना पुलिस ने शनिवार को इलाके में कार्रवाई कर कोकीन के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। तस्करों के पास से 12 पुड़िया कोकीन बरामद हुई। जिसकी अनुमानित कीमत आठ लाख से अधिक बताई जा रही है। गिरफ्तार तस्करों में नूरसराय के विशुनपुर गांव निवासी जयप्रकाश यादव, परिऔना निवासी अनिल यादव और उसका सगा भाई छोटे कुमार शामिल है।
डीएसपी संजय जायसवाल ने बताया कि नूरसराय पुलिस को सूचना मिली कि मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है। जिसके बाद पुलिस मैजिक वाहन की जांच की। वाहन से तीनों तस्करों के पास से एक काला पॉलीबैग मिला। जिससे उजला पाउडर बरामद हुआ।
नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो की सहायता से बरामद सफेद पाउडर को ड्रग्स डिटेक्शन किट से जांच की गई। जांच में पदार्थ कोकीन पाया गया। जब्त 16 ग्राम कोकीन की अनुमानित कीमत 8 लाख से अधिक है। पूछताछ के आधार पर पुलिस अन्य तस्करों की तलाश में जुटी है।
छापेमारी टीम में नोडल पदाधिकारी एनसीबी पंकज कुमार सिंह, नूरसराय अंचल इंस्पेक्टर मुकेश कुमार वर्मा, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मी शामिल थे।

