राज – 9334160742
निगरानी की टीम ने शुक्रवार की शाम 20 हजार रुपये घूस लेते बिजली विभाग के टाउन जेई नीतीश कुमार और बिजली मिस्त्री देवेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। टीम ने गुप्त सूचना पर गौरव नगर मोहल्ला स्थित जेई के किराये के मकान में कार्रवाई की। उन्होंने बिजली का कनेक्शन देने के बदले रुपये की मांग की थी। गिरफ्तारी के बाद टीम दोनों को लेकर पटना चली गयी।
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के डीएसपी वसीम फिरोज ने बताया कि मुर्गियाचक मोहल्ला निवासी आशीष रंजन ने शिकायत दर्ज करायी थी। उन्होंने जेई पर कनेक्शन के बदले रुपये मांगने का आरोप लगाया था। शिकायत मिलने के बाद इसका सत्यापन किया गया। सत्यापन में आरोप सही पाया गया। इसके बाद धावा दल का गठन कर गौरव नगर मोहल्ले में छापेमारी की गयी। जेई के साथ बिजली मिस्त्री को भी 20 हजार रुपये लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। दोनों साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के कर्मी हैं। पूछताछ के बाद उन्होंने निगरानी के विशेष न्यायालय में पेश किया जाएगा। हालांकि, शहर के लोगों को कार्रवाई के काफी देर बाद इसकी जानकारी हुई। यह कार्रवाई शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है।

