राज – 9334160742
दो दिनों के दौरान जिले के अलग-अलग इलाके में डूब कर अाठ लोगों की मौत हो गई। हिलसा थाना अंतर्गत सिपारा गांव के लोकायन नदी युवती को बचाने में पांच लोग डूब गए। जिसमें तीन की मौत हो गई। जबकि, एक युवक तेज बहाव में बहकर लापता हो गया। वहीं, एक युवक को ग्रामीणों ने किसी तरह बचा लिया।
लापता युवक की तलाश में एसडीआरएफ टीम जुटी है। ग्रामीणों ने बताया कि उदीयमान सूर्य को अर्ध्य देने के लिए व्रती व श्रद्धालुओं की भीड़ नदी घाट पर जमा थी। उसी दौरान नहाने में एक युवती डूबनें लगी। जिसे बचाने में पांच लोग डूब गए। जिसमें एक को बचा लिया गया। जबकि, तीन की मौत हो गई। वहीं, एक युवक लापता हो गया। लापता युवक नगरनौसा के कोरारी गांव निवासी रजनीश कुमार है।
मृतकों में सिपारा गांव निवासी सुबोध साव की 19 वर्षीया पत्नी वर्षा कुमारी, जहानाबाद जिला के बौरी गांव निवासी समकेश साव का 16 वर्षीय पुत्र शिव कुमार, सिपारा निवासी धन्नू गोप की 20 वर्षीया पुत्री सुनीता कुमारी।
अन्य इलाके में भी घटना
सारे थाना अंतर्गत भिखनी गांव में मंगलवार की सुबह प्रसाद वितरण करने के दौरान पैर फिसलने से जिराइन नदी के छठ घाट में गिरे युवक की डूबकर मौत हो गई। मृतक स्व. दशरथ प्रसाद का 28 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार है।
वहीं, अस्थावां थाना अंतर्गत गोइठवा नदी में नहा रही किशोरी की डूबकर मौत हो गई। मृतका 13 वर्षीया नीरू कुमारी हैं। उधर, नगरनौसा थाना क्षेत्र के गोरायपुर बलबा छठ घाट पर मंगलवार को नहा रहे किशोर की डूबकर मौत हो गई। मृतक विंदेश्वरी प्रसाद का 12 साल का पुत्र सावन उर्फ गोलू कुमार है।
उधर, सिलाव थाना क्षेत्र के पंचाने नदी के जुनैदी छठ घाट की साफ-सफाई करने में सोमवार को किशोर की डूबकर मौत हो गई। मृतक गिरियक के भोजपुर गांव निवासी भूपेंद्र यादव का 15 साल का पुत्र विकास कुमार है।
इसी तरह नूरसराय थाना क्षेत्र के दरुआरा गांव में भी डूबने से एक किशोर के मौत की सूचना है। हालांकि, इस मामले में पुलिस को सूचना नहीं दी गई है। मृतक बाबूलाल तांती का 14 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार है। ग्रामीणों ने बताया कि छठ घाट से वह वापस नहीं लौटा था। देर तक घर नहीं पहुंचने पर उसकी खोजबीन की जाने लगी। उसी दौरान तालाब से उसकी लाश मिली।

