• November 20, 2025 5:15 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज़ नालंदा – खासगंज से लापता युवक की भागन बिगहा में मिली लाश, हत्या का…

ByReporter Pranay Raj

Oct 28, 2025

राज – 9334160742 

सोहसराय थाना क्षेत्र के खासगंज मोहल्ला से 23 अक्टूबर से लापता हुए युवक की लाश भागन बिगहा ओपी इलाके के ढिबरापर नहर के पास मिली। मृतक मिथिलेश यादव के 19 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार हैं। परिजन पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मृतक एक बच्चे के पिता थे।

पिता ने बताया कि 23 अक्टूबर को उनका पुत्र घर से निकला था। जिसके बाद नहीं लौटा। मोबाइल स्विच ऑफ मिल रहा था। दोस्तों को कॉल करने पर कहा कि कांफ्रेंस से बात करा देंगे। लेकिन वह बात नहीं कराया। तब सोहसराय थाना में पुत्र के लापता का आवेदन दिया। बेटे की बेहरमी से पीट-पीटकर हत्या की गई है। सोहसराय थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।