राहुल रंजन – 9334160742
सोहसराय थाना पुलिस ने गुरुवार की शाम मंसूर नगर छोटी पहाड़ी मोहल्ला में छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया। घनी आबादी के बीच पिता-पुत्र वर्षों से मौत के सामान के निर्माण में जुटा था। केंद्रीय बलों संग एरिया डोमिनेशन के दौरान गुप्त सूचना पर पुलिस कार्रवाई की। मौके से एक कट्टा, दो अर्धनिर्मित कट्टा, 5,950 नगदी, एक गोली व हथियार बनाने का ढेरो उपकरण बरामद हुआ। पुलिस ने हथियार निर्माण में लगे दिलीप मिस्त्री और उसके पुत्र आदित्य कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
सदर डीएसपी नूरुल हक बताया कि चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय बलों के साथ पुलिस एरिया डोमिनेशन कर रही थी। उसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि दिलीप मिस्त्री के घर में हथियार निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसके बाद छापेमारी की गई। मौके से हथियार व उसके निर्माण के बहुत सारा उपकरण बरामद हुआ। पिता-पिता को गिरफ्तार कर उनके कनेक्शन की जांच की जा रही है। दोनों लंबे समय से हथियार निर्माण का काम कर रहा था।
छापेमारी में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश, सोनू कुमार, मोहम्मद अली व सीआईएसएफ के जवान शामिल थे।

