• November 20, 2025 5:17 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज़ नालंदा – छोटी दीवाली: दीपों की जगमगाहट से सजा घर, खूब हो रही आतिशबाजी…

ByReporter Pranay Raj

Oct 19, 2025

राज – 9334160742 

जिले में रविवार को छोटी दीपावली पूरे उल्लास और परंपरा के साथ मनाई गई। शाम ढलते ही घर-आंगन दीपों से जगमगा उठा। हर गली, हर मोहल्ला दीयों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजा दिखाई दिया।

सोमवार को बड़ी दीपावली मनाई जाएगी। लक्ष्मी पूजा को लेकर रविवार को दिनभर बाजारों में रौनक रही। लोग भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की मूर्तियां, दीये, अगरबत्तियां और पूजा की सामग्रियां खरीदने में व्यस्त दिखे।

दीपावली न केवल रोशनी का त्योहार है, बल्कि यह अच्छाई पर बुराई की विजय और उम्मीद के उजाले का प्रतीक है। इस दिन लोग अपने घरों की सफाई कर, दीप प्रज्वलित कर, मां लक्ष्मी से सुख-समृद्धि की कामना करते हैं।

दीपावली की रौनक मिठाई और पटाखों के बिना अधूरी रहती है। रविवार को जिलेभर की मिठाई की दुकानों पर ग्राहकों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी। जलेबी, लड्डू, बालूशाही, पेड़ा और बर्फी सबसे अधिक बिकने वाले आइटम रहे। छोटी दीवाली पर भी खूब आतिशबाजी हुई।