• November 20, 2025 5:20 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सीएम ने दी क्रिकेट स्टेडियम की सौगात, खिलाड़ियों पर नौकरियों की बरसात…

ByReporter Pranay Raj

Oct 5, 2025

राज – 9334160742 

जिले के लिए 5 अक्टूबर 2025 का दिन यादगार रहा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिवाली के पहले क्रिकेट स्टेडियम की सौगात नालंदा वासियों को दी है। सीएम ने रविवार को राजगीर में स्टेडियम का उद्घाटन किया। मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना के तहत सीएम ने खिलाड़ियों पर नौकरियों की बरसात की। 87 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियां दी गई।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि स्टेडियम सिर्फ खेल परिसर नहीं है, बल्कि बिहार के युवाओं के सपनों को नई उड़ान देने वाला मंच है। बिहार अब खेल जगत में भी अपनी मजबूत पहचान बनाएगा। स्टेडियम न केवल खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा, बल्कि पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी नई दिशा देगा।

90 एकड़ में फैले अत्याधुनिक स्टेडियम में 40 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है। इसमें हाईटेक ड्रेनेज सिस्टम, मीडिया गैलरी, वीआईपी लाउंज और वर्ल्ड क्लास प्रैक्टिस नेट जैसी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। अब इसकी कुल लागत 1121.41 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हिलसा भी पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में शामिल होकर संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने समाज के हर तबके के विकास के लिए समान रूप से काम किया है। 2005 के बाद जब जनता ने उन्हें अवसर दिया, तब से बिहार ने विकास की दिशा में अभूतपूर्व प्रगति की है।

विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग सिर्फ अपने परिवार का विकास करना चाहते हैं। जबकि हमारी सरकार ने समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए योजनाएं चलाई हैं।

जानें देश का क्रिकेट स्टेडियम

भारत का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम है, जिसकी दर्शक क्षमता 1,32,000 है। इसके बाद ईडन गार्डन्स (कोलकाता) दूसरे स्थान पर है जिसकी क्षमता लगभग 68,000 दर्शक है। फिर तीसरे स्थान पर शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (रायपुर) आता है जिसकी क्षमता 65,000 है। चौथे स्थान पर भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम (लखनऊ) है जिसकी क्षमता लगभग 50,000 है।