• November 20, 2025 3:08 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – रजरप्पा जा रही कार पीछे से ट्रक में मारी टक्कर, दो की मौत…

ByReporter Pranay Raj

Oct 4, 2025

राज – 9334160742 

झारखंड के चरही थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में नूरसराय निवासी कार सवार दो युवकों की मौत हो गई। चार सवार घटना में जख्मी हो गए। कार पीछे से ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी थी। मृतकों में नूरसराय निवासी अशोक हलवाई के पुत्र रूपक कुमार उर्फ गोलू और साहसराय निवासी अरुण चौधरी के पुत्र सोनू कुमार शामिल हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि परवलपुर गांव निवासी संदीप पटेल अपनी कार से राजरप्पा जा रहे थे। वाहन पर कुल आधा दर्जन लोग सवार थे। चरही मोड़ के पास कार पीछे से ट्रक में टक्कर मार दी। जिससे दो सवारों की मौत हो गई। दोनों शवों का पोस्टमार्टम हजारीबाग अस्पताल में कराया गया। मृतक सोनू डाक विभाग में कार्यरत थे।