राज – 9334160742
हिलसा थाना क्षेत्र के खोरमपुर रास्ते में बदमाशों ने युवक को गोली मार दी। घटना को अंजाम दे बदमाश फरार हो गया। गोली युवक की कमर के पास लगी। घटना शुक्रवार की देर शाम हुई।
ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी राममूर्ति नगर निवासी 18 वर्षीय आदित्य कुमार को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी काे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया।
परिजनों ने बताया कि देर शाम युवक मूर्ति विसर्जन देखकर घर लौट रहा था। उसी दौरान बदमाशों ने उसे गोली मार दी। थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

