राज – 9334160742
पुलिस केंद्र में तैनात आरक्षी सुधांशु कुमार ने ईमानदारी की मिसाल पेश की। आरक्षी ने दंपती को उनका डेढ़ भर सोने का खोया जेवर लौटा दिया। जेवर मिलने के बाद दंपती ने कहा कि पुलिस कर्मियों में ईमानदारी अभी जिंदा है।
पुलिस केंद्र के पास आरक्षी को लावारिस थैला मिला था। थैला में जेवर, कपड़ा व आधार कार्ड था। आधार कार्ड से थैले के मालिक की पहचान लहेरी थाना क्षेत्र के सोहन कुआं निवासी अंजनी कुमार के रूप में हुई। आरक्षी ने दंपती से संपर्क कर उन्हें पुलिस केंद्र बुलाया।
थैला मिलने की खबर पाकर अंजनी पुलिस केंद्र पहुंच गए। जहां आरक्षी ने जेवर समेत थैला दंपती के सुपुर्द कर दिया। दंपती ने बताया कि वे लोग नवादा से बाइक पर सवार हो लौट रहे थे। उसी दौरान उनका थैला गिर गया था। खोया जेवर पाकर दंपती ने कहा- नालंदा के पुलिस कर्मियों में ईमानदारी जिंदा है।

