राज – 9334160742
अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर के इंडो होक्के होटल में नवरात्रि के पावन अवसर पर रोटरी क्लब तथागत की ओर से डांडिया नाइट का भव्य आयोजन किया गया। गुजरात की तर्ज पर सजे इस कार्यक्रम में देर रात तक डांडिया और गरबा की धूम मचती रही।
कार्यक्रम की शुरुआत माता रानी की आरती से हुई। इसके बाद कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति दी, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय और उल्लास से भर गया। रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में सजे-धजे पुरुष और महिलाओं ने डांडिया की थाप पर जमकर झूमते हुए उत्सव का आनंद लिया।
खास बात यह रही कि शहर की प्रतिष्ठित महिला चिकित्सकों ने भी माता के भजनों पर उत्साहपूर्वक नृत्य कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।
रोटरी क्लब तथागत कई वर्षों से लगातार डांडिया नाइट का आयोजन करता आ रहा है, जो अब लोगों के लिए परंपरा और उल्लास का संगम बन चुका है। मौके पर परमेश्वरी महतो, जोसेफ टीटी, डॉ. अरविंद कुमार सिन्हा, डॉ. सुनील कुमार समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

