राज – 9334160742
एकंगरसराय थाना पुलिस ने चार सड़क लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के पास से लूटा गया दो मोबाइल, पर्स, आधार कार्ड और 9500 नगदी, घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद हुई।
20 सितंबर को बदमाशों ने महाराजगंज बाईपास के पास दो युवकों से हथियार के बल पर 20 हजार नगदी, मोबाइल लूट लिया था। तकनीक का इस्तेमाल कर पुलिस ने लुटेरों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार बदमाशों में शिवदत्त बिगहा निवासी प्रवीण कुमार, तेल्हाड़ा के गन्नीचक गांव निवासी टुनटुन कुमार और चिंटू कुमार शामिल है। एक आरोपित नाबालिग है, जिसे निरुद्ध किया गया।
थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने बताया कि तकनीक का इस्तेमाल कर आरोपितों को पकड़ा गया। गिरफ्तार तीनों बालिग बदमाशों पर पूर्व से एकंगरसराय और तेल्हाड़ा थाना में कई केस दर्ज है।

