• November 20, 2025 5:23 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बीयर की खेप के साथ मुखिया संग चार धंधेबाज धराया…

ByReporter Pranay Raj

Sep 23, 2025

राज – 9334160742 

बिहार थाना पुलिस ने कार्रवाई कर 113 कार्टन बीयर बरामद करते हुए मुखिया संग चार धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार धंधेबाजों में नकटपुरा पंचायत के मुखिया राजा कुआं निवासी रामप्रवेश मिस्त्री, रूपेश यादव उर्फ चूहा, कस्तूरी यादव और तुलसी यादव शामिल है। बीयर खेप मारुति वैन व कचरा प्रबंधन भवन से बरामद हुई।

सदर डीएसपी नूरुल हक ने बताया कि असन्न चुनाव व त्योहार को लेकर पुलिस शराब धंधेबाजों पर अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। वाहन चेकिंग के दौरान नगर थाना पुलिस ने मारुति वैन से 53 कार्टन बीयर बरामद किया। मौके से गिरफ्तार धंधेबाजों की निशानदेही पर उपरावां गांव स्थित कचरा प्रबंधन भवन से 60 कार्टन और 15 पीस केन बीयर बरामद हुई।

मुखिया अपने सहयोगियों संग मिलकर शराब धंधा कर रहा था। छापेमारी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सम्राट दीपक के नेतृत्व में हुई। टीम में कई पदाधिकारी व सुरक्षाकर्मी शामिल थे।