• November 20, 2025 5:22 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज़ नालंदा – हरनौत में ‘ग्रीन ग्रिड सोलर योजना’ के प्रतिष्ठान की हुई शुरूआत, 78 हजार तक सब्सिडी …..

ByReporter Pranay Raj

Sep 21, 2025

राज – 9334160742 

हरनौत के चंडी रोड स्थित विजय मार्केट में रविवार को ‘ग्रीन ग्रिड सोलर योजना’ के प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया गया। यह प्रतिष्ठान सनराइज इंडिया के सहयोग से किया गया है । जो भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय से अनुमोदित विक्रेता है।

संचालक नवीन कुमार ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य लोगों को अपने घरों, दफ़्तरों और अन्य भवनों की छतों पर सोलर प्लांट लगाने के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा, “सोलर प्लांट लगाने से उपभोक्ता 25 से 30 साल तक बिजली बिल से पूरी तरह मुक्त हो सकते हैं। इसके साथ ही पर्यावरण को भी बड़ा लाभ होगा। सरकार की ओर से 78,000 तक की सब्सिडी उपलब्ध है।” यह योजना गर्मी से राहत और लाइफ़टाइम कम-मेंटेनेंस जैसी कई सुविधाएँ प्रदान करती है। कंपनी कमर्शियल प्रतिष्ठानों, स्कूलों, होटलों और विभिन्न प्रकार की इमारतों के लिए भी सोलर समाधान उपलब्ध कराती है। हरनौत के उपभोक्ताओं के लिए सुनहरा अवसर है, जिससे वे न केवल अपनी बिजली की जरूरत पूरी करेंगे, बल्कि हरित और टिकाऊ भविष्य निर्माण में भी योगदान देंगे।

इस मौके पर राम प्रकाश बिहारी (मार्केटिंग हेड) और पियूष रंजन (जिला कंडीटेटर) मौजूद रहे।