• November 20, 2025 5:20 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – आईजी जितेंद्र राणा ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक, जानें फरमान

ByReporter Pranay Raj

Sep 18, 2025

राज – 9334160742 

मगध रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) जितेंद्र राणा गुरुवार को बिहारशरीफ पहुंचे। वरीय अधिकारी ने यहां आईसीसीसी भवन में एसपी भारत सोनी, सभी डीएसपी व थानाध्यक्षों के साथ बैठक की।
आईजी ने फरमान सुनाया कि आने वाले सभी त्योहार व चुनाव शांति व सौहार्द के माहौल में संपन्न कराना है। इसके लिए बदमाशों की सूची बनाकर उन पर सीसीए का प्रस्ताव भेजें। जेल से रिहा हुए बदमाशों पर नजर रखें। उनकी हरकत संदिग्ध होने पर उन्हें गिरफ्तार कर जेल की हवा खिलाएं। त्योहार में उपद्रव की मंशा पालने वालों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई करें। नालंदा के लोग शांतिप्रिय हैं। पीपुल्स फ्रेंडली पुलिसिंग कर अपराध नियंत्रण करना है। इस मौके पर एसपी, सभी डीएसपी, थानाध्यक्ष मौजूद थे।