राज – 9334160742
विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर शुक्रवार को ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल एवं अंचल परिसर में विधि-विधान के साथ भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की गई। इस मौके पर विभाग के अधिकारियों और कर्मियों ने सामूहिक रूप से पूजा कर जिलेवासियों के सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना की।
पूजा कार्यक्रम में कार्यपालक अभियंता इंजीनियर विनोद कुमार, सहायक अभियंता शिवनाथ राम, रामकिशोर प्रसाद, हरदेव सिंह, उमेश प्रसाद सिंह, मिथिलेश कुमार, मनीष कुमार और नरेंद्र कुमार पाल समेत कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
अधिकारियों ने बताया कि भगवान विश्वकर्मा देवशिल्पी एवं सृष्टि के प्रथम अभियंता माने जाते हैं। उनके पूजन से कार्यस्थल पर समृद्धि, सुरक्षा और सफलता प्राप्त होती है। विशेषकर मशीनों, औजारों और तकनीकी उपकरणों के सुरक्षित संचालन की कामना के लिए यह पूजा की जाती है।
हर वर्ष की तरह इस बार भी बड़े उत्साह से विश्वकर्मा पूजा मनाई गई। उनका विश्वास है कि भगवान विश्वकर्मा की कृपा से विभागीय कार्यों में प्रगति होगी और जिले के लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी।

