• November 20, 2025 5:19 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज़ नालंदा – फर्नीचर दुकान बना आग का गोला , 35 लाख की संपत्ति खाक, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Sep 18, 2025

राज – 9334160742 

लहेरी थाना अंतर्गत बड़ी पहाड़ी मोहल्ला में बुधवार की रात असम फर्नीचर नामक दुकान में भीषण आग लग गई। घटना में करीब 35 लाख की संपत्ति खाक हो गई। अंदेशा जताया जा रहा है कि हवन की चिंगारी से घटना हुई।
अगलगी के दौरान दुकान से ऊंची लपटें व धुआं का गुब्बार निकलने लगा। समीप में खड़ी एक कार व एसबीआई का सीएसपी ब्रांच भी चपेट में आ गया। अग्निशमन दस्ते की टीम ने चार वाहनों से पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाया।

संचालक संतोष कुमार ने बताया कि पड़ोसियों ने देर रात कॉल कर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे। दुकान में भीषण आग लगी थी। आग की ऊंची लपटों के कारण लोग उस पर काबू करने का साहस नहीं कर सके। अग्निशमन दस्ते पर आग पर काबू पाया।

घटना में 35 लाख से अधिक की संपत्ति खाक हो गई। रात में दुकान में भगवान विश्वकर्मा की पूजा के बाद हवन हुआ था। अंदेशा है कि हवन की चिंगारी से घटना हुई। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। अग्निशमन टीम ने आग पर काबू पाया।