राज – 9334160742
छबीलापुर थाना अंतर्गत लोदीपुर-धनु बिगहा गांव में सोमवार की शाम खेत पटवन कर रहे किसान की करंट से मौत हो गई। मृतक 57 वर्षीय बेचन रविदास हैं।
परिवार ने बताया कि किसान, पत्नी के साथ मिलकर खेत पटवन कर रहे थे। उसी दौरान खेत में पूर्व से गिरे बिजली तार के संपर्क में आकर करंट से झुलसकर उनकी मौत हो गई। पत्नी की शोर सुन पहुंचे ग्रामीण किसान को अस्पताल लाएं। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
परिजन व ग्रामीण मौत का जिम्मेवार बिजली विभाग की लापरवाही को बता रहे हैं। कहा कि कई दिनों से तार टूटकर खेत में गिरा था। सूचना देने के बाद भी उसे नहीं हटाया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया। लिखित शिकायत मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।

