राज – 9334160742
नूरसराय थाना क्षेत्र के मकनपुर पोखरपर गांव में सीने में गोली लगने से युवक की मौत हो गई। घटना के बाबत परिजन चुप्पी साधे हैं। पुलिस की जांच में सामने आया है कि युवक हथियार साफ कर रहा था। उसी दौरान गोली चल गई। जिससे युवक की जान चली गई। पिलेट सीने को चीकर पार हो गई थी। मृतक बाबूचंद चौहान के 25 वर्षीय पुत्र शंभू चौहान है। पिलेट युवक का सीना चीरकर पार हो गई थी।
ग्रामीणों की मानें तो हथियार साफ करने के दौरान गोली चल गई। जिससे युवक जख्मी हो गया। परिजन जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाएं। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे विम्स रेफर कर दिया गया। विम्स में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में खुद से गोली लगने की बात सामने आ रही है। पुलिस हथियार बरामदगी के प्रयास में जुटी है। जख्मी की मौत विम्स में इलाज के दौरान हो गई। अग्रेतर कार्रवाई जारी है।

