राज – 9334160742
हरनौत थाना पुलिस ने गुरुवार की रात पचौरा गांव के खंधा से किसान का शव बरामद किया। किसान खेत पटवन करने निकले थे। उसी दौरान उनकी लाश मिली। परिजन करंट लगाकर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मृतक स्व. विष्णुदेव प्रसाद के 45 वर्षीय पुत्र राजनंदन कुमार हैं। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। मृतक के छोटे भाई पुरुषोत्तम कुमार ने दो बदमाशों को आरोपित कर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। हालांकि, आवेदन में हत्या का कारण नहीं बताया गया है।
सदर डीएसपी-2 संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि एफएसएल व डॉग स्क्वायड टीम को मौके पर बुलाया गया है। जहां लाश मिली उससे कुछ दूरी पर बिजली का स्रोत है। अंदेशा है कि करंट से मौत के बाद कुछ दूरी पर लाश को रखा गया था।
इसी तरह इसलामपुर थाना क्षेत्र के कस्तुरी बिगहा गांव के समीप शुक्रवार की सुबह पेड़ में फंदे से लटकी अधेड़ मजदूर की लाश मिली। मृतक 40 वर्षीय सुरेंद्र चौहान हैं। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। हत्या व खुदकुशी दोनों एंगल से मौत की जांच की जा रही है।
मृतक के बहनोई रामाधीन चौहान में बताया कि मृतक का पैतृक घर जहानाबाद जिला का लरीयार बिगहा गांव है। 20 सालों से वह कस्तुरी बिगहा गांव में मकान बनाकर रह रहे थे। पत्नी का पूर्व में निधन हो चुका है। मृतक पांच बच्चों के पिता थे। उन्हें पौत्र और पौत्री भी है। पटना में रहकर वह राजमिस्त्री का काम करते थे
इसलामपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि जांच के बाद स्पष्ट होगा कि मौत का कारण खुदकुशी है या हत्या। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

