• November 20, 2025 5:16 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – लाश ले परिजन थाना गेट पर बैठें, कहा- जमीन पर पटक हुई हत्या…

ByReporter Pranay Raj

Sep 10, 2025

राज – 9334160742 

दीपनगर थाना अंतर्गत लखरावां गांव निवासी जख्मी बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। बुधवार को परिजन शव लेकर थाना पहुंचे। शव को गेट पर रखकर परिजन बैठ गए। जमीन पर पटकर बच्चे की हत्या का आरोप लगाते हुए परिवार आरोपितों पर कार्रवाई की मांग कर रहा था। मृतक शशि भूषण कुमार का 2 साल का पुत्र बिट्टू उर्फ लाडो है।

पिता शशि भूषण ने बताया कि 16 अगस्त को उनका पुत्र अपने दादा रामचंद्र महतो के साथ बाजार जा रहा था। उसी दौरान अखिलेश ने बच्चे को साइकिल से टक्कर मार दिया। इसके बाद दादा बदमाश को तमाचा जड़ दिए। तब आक्रोशित बुजुर्ग की पिटाई करते हुए बच्चे को उठाकर जमीन पर पटक दिया। जिससे दोनों दादा पोता जख्मी हो गए। जख्मी बच्चे की मौत इलाज के दौरान हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि केस कराने के बाद भी पुलिस आरोपितों पर कार्रवाई नहीं की।

प्रभारी थानाध्यक्ष शशि कुमार ने बताया कि घटना के बाद पिता ने चार को आरोपित कर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आवश्य होने पर दर्ज केस में सुसंगत धारा लागू की जाएगी।