• November 20, 2025 5:17 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – ट्रैक्टर के पहिया बदल रहे युवक की ट्रक से कुचलकर मौत, एनएच जाम…

ByReporter Pranay Raj

Sep 8, 2025

राज – 9334160742 

दीपनगर थाना क्षेत्र के महानंदपुर गांव के पास सोमवार को ट्रैक्टर का पहिया बदल रहे युवक की ट्रक से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि, एक राहगीर जख्मी हो गया। घटना के बाद ट्रक सड़क किनारे गड्‌ढ़े में पलट गया। मौत से गुस्साए ग्रामीण व परिजनों ने मुआवजा की मांग करते हुए एनएच 20 को जाम कर दिया। जिससे बिहार-झारखंड को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर जाम लग गया। मृतक नवादा जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पंसाला गांव निवासी रामस्वरूप यादव के 35 वर्षीय पुत्र सनोज यादव ट्रैक्टर मालिक थे।
जाम की सूचना पाकर ट्रैफिक डीएसपी खुर्शीद आलम मौके पर पहुंच गए। आक्रोशितों को प्रावधान के तहत मुआवजा का आश्वासन देकर शांत कराया गया। तब करीब घंटे भर बाद एनएच पर यातायात सुचारू हो सका। जख्मी को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया।
परिवार ने बताया कि सनोज यादव ट्रैक्टर मालिक थे। वह ड्राइविंग कर ट्रैक्टर बिहारशरीफ ले जा रहे थे। महानंदपुर गांव के पास टायर पंचड़ होने पर वह उसे बदलने लगें। उसी दौरान तेज गति का ट्रैक्टर उन्हें कुचलते हुए सड़क किनारे गड्‌ढ़े में पलट गया। हादसे में एक राहगीर भी चपेट में आकर जख्मी हो गया।
ट्रैफिक डीएसपी ने प्रावधान के तहत मुआवजा का आश्वासन दे जाम हटाया। यातायात डीएसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। अग्रेतर कार्रवाई जारी है।